बिलासपुर: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Protest) की चिंगारी देश ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अब भड़क उठी है. कांग्रेस ही नहीं बल्कि अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इसका विरोध करने में पीछे नहीं हट रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय में बीजेपी कार्यालय का घेराव आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया. यही नहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर के घर के बाहर खड़े होकर बीजेपी मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए.
काफी समय तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर के घर के बाहर बीजेपी मुर्दाबाद नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. वही माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मौके पर ही बिलासपुर पुलिस दल भी पहुंच गया. ऐसे में लंबे समय तक यहां पर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे बाजी की गई. वहीं दूसरी और बीजेपी कार्यकर्ता भी भाजपा कार्यालय के बाहर एकत्रित रहे. माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मौके पर क्यूआरटी भी पहुंच गई थी. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यह जो अग्निशमन योजना तैयार की गई है. वह बिल्कुल भी युवाओं के हित में नहीं है इस योजना के शुरू होने से देश भर में युवा गलत दिशा पर चलना शुरू हो जाएंगे.