हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

JNV में छठी कक्षा में प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट्स 29 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

By

Published : Dec 15, 2020, 2:26 PM IST

बिलासपुर जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने दी.

admission open in JNV Bilaspur Students can apply till December 29th
admission open in JNV Bilaspur Students can apply till December 29th

बिलासपुरः जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने दी.

जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू

जानकारी देते हुए उन्होंना कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपूरा में कक्षा छठी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश पाने के लिए वे सभी छात्र एवं छात्राएं जो इस समय जिला बिलासपुर के किसी भी राजकीय विद्यालय/राजकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय/सर्वशिक्षा अभियान केन्द्र/एनआईओएस में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हैं, वे सभी छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा के लिए अब 29 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.

29 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने बताया कि आवेदन छात्र-छात्राएं ऑनलाइन ही करें, ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बैबसाइट www.navodaya.gov.in एवं www.navodaya.gov.in/nvs/school/BILASPUR/en/home/index.html पर 29 दिसम्बर तक किया जा सकता है.

हेल्प नम्बर जारी

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की समस्या के लिए आवेदक/अविभावक विद्यालय के फोन नम्बर/हेल्प डेस्क नम्बर 01978-280342 व 94181-14501 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है.

ये भी पढ़ेंःKBC में इनाम दिलाने के नाम पर महिला टीचर से ठगे 15 लाख, आरोपी युवती दिल्ली से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details