बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में रास्तों पर चल रहे राहगीरों के लिए जिला प्रशासन ने सुविधा मुहैया करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने पांच बसों का प्रबंध किया हुआ है. यह बसें नगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौणी चौक पर लगाई हुई है.
बता दें कि यह बसें राहगीरों को बसों में बैठाकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंध स्थलों पर छोड़ रही है. जानकारी के अनुसार झंडूता सब-डिविजन के मंदिर ट्रस्ट में 28 लोगों के ठहरने व खाने की सुविधा दी गई है. संत निरंकारी सभा घुमारवीं में 50 लोगों को रहने व खाने की सुविधा दी गई है. स्वारघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 70 लोगों को रहने व खाने की सुविधा दी गई है.
गड़ामोड़ा के हाई स्कूल गड़ा में 25 लोगों की ठहरने की सुविधा मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है. वहीं, बिलासपुर उपमंडल में 105 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है जिसमें धौलरा मंदिर में 15 लोगों की ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है. एमसी हॉल में 55 लोगों की ठहरने की व्यवस्था जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. गुरुद्वारा में 35 लोगों की खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई है.
जिला में अब तक विदेश व दूसरे राज्यों के 139 लोग आए हैं जिनमें से 27 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन टाइम पूरा कर लिया है. वहीं, बाकी 112 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और सुरक्षित हैं. जिला में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें:COVID-19: मनाली प्रशासन ने कर्फ्यू पास के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर