बिलासपुर:बिलासपुर में चेतना संस्था एवं हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में लुहणु मैदान के इंडोर स्टेडियम में स्कूली बच्चों व अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं के लिए सात दिवसीय अभियान के तहत जागरूकता शिविर का (Chetna Sanstha Bilaspur organized Awareness camp) आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड के मशहूर फिल्म कलाकार एवं चरित्र अभिनेता मनोज जोशी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. जबकि समाज सेवी हरीश नड्डा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं, मंच पर हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक ओपी शर्मा मौजूद रहे. इस अवसर पर हिमाचली परंपरा के अनुसार बॉलीवुड के मशहूर फिल्म कलाकार एवं चरित्र अभिनेता मनोज जोशी को हिमाचली टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनाज पूनावाला भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के मुख्यतिथि मनोज जोशी ने बच्चों को नशे के प्रति सचेत (Actor Manoj Joshi on Effects of Drugs) करते हुए कहा कि नशे की लत हमेशा नाश करती है. जीवन बर्बाद कर हो जाता है, इसलिए नशे से दूर रहें. उन्होंने बच्चों को स्वामी विवेकानंद एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में विभिन्न परिस्थिति में आगे बढ़ते हुए नए मुकाम हासिल किए. इसी तरह आज के युवा को भी देश कैसे आगे बढ़े इस सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.