हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, तलाश जारी

जिला बिलासपुर में दुष्कर्म मामले में आरोपी को जब मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया था तो उसी बीच वह पुलिस को चकमा देकर (Accused run away from Bilaspur police custody) भागने में कामयाब हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मामले की पुष्टि (ASP BILASPUR confirmed absconding accused case) की है.

absconding accused case
बिलासपुर पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी,

By

Published : Dec 2, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 12:38 PM IST

बिलासपुर:रेप केस में संलिप्त एक आरोपी (rape case accused) को बरठी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लाया गया था और इसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया (accused absconding from bilaspur) है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है.

जानकारी के मुताबिक नाबालिग से रेप करने के मामले में शख्स को बिलासपुर पुलिस, झंडूता क्षेत्र के बरठी अस्पताल में बुधवार व वीरवार की मध्यरात्रि लाई थी. ऐसे में पुलिस को चकमा देकर आरोपी युवक वहां से (Accused absconding from Barathi hospital) भाग गया. पुलिस ने पूरी रात आरोपी को पकड़ने की कोशिश की (Bilaspur police searching for accused) लेकिन आरोपी अभी तक भी पकड़ा नहीं गया है.

प्रशासन ने आरोपी युवक का फोटो सोशल मीडिया (social media) सहित सभी थानों में भी भेज दिया है. पंजाब-हिमाचल में बिलासपुर की अंतिम सीमा स्वारघाट पर नाका लगाया हुआ है. युवक आरोपी की पहचान मनोहर लाल (29 वर्ष) तहसील आमला, जिला बदेली के रूप में हुई है. वहीं, उक्त युवक के खिलाफ 28 नवंबर 2021 को मामला दर्ज किया गया था.

युवक पर आरोप है कि इसने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया है. जिसके चलते पुलिस आरोपी को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर आई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि आरोपी युवक रात के समय (ASP BILASPUR confirmed absconding accused case) अस्पताल से भाग गया. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ेगी, सभी थानों में जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें :बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन, PM मोदी, सीएम जयराम समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Last Updated : Dec 2, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details