बिलासपुर:एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली नेशनल मार्ग पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन सड़क मार्ग पर कोइ न कोई बड़े हादसे हो रहे है. ताजा मामला रविवार सुबह पेश आया. जब सेब से भरा हुआ एक ट्रक देहनी में पहुंचा तो चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रित खो दिया और ट्रक पलट गया. गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन, आर्थिक नुकसान काफी हुआ है.
एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली नेशनल मार्ग में सेब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा - देहनी में सेब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित
एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली नेशनल मार्ग पर देहनी में सेब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन, आर्थिक नुकसान काफी हुआ है. ट्रक ड्राइवर का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर चालक जगह-जगह पर गलत दिशा में अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं जिस कारण इस तरह के हादसे होते हैं
फोटो
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सेब लेकर कुल्लू से बाहरी मंडियों के लिए जा रहा था और जब वह देहनी नामक स्थान पर पहुंचा तो एक दूसरे ट्रक ने उनके ट्रक से ओवरटेक कर दिया और सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में वह अपने ट्रक का नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें :लापरवाही या हादसा! सराहां अस्पताल में छत का प्लास्टर गिरा, 2 लोगों को आई चोटें