हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर शहर के एक रेस्तरां में लगी आग, हादसे में लाखों का नुकसान

बिलासपुर शहर के एक रेस्तरां में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. हादसे में करीब 8 से 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन में जुट गई है.

a restaurant catch fire in bilaspur city

By

Published : Oct 2, 2019, 7:16 PM IST

बिलासपुर: शहर की मुख्य बाजार में स्थित एक होटल के रेस्तरां में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात दो बजे धुंआ उठने लगा तो कर्मचारियों की आंख खुल गई. कर्मचारियों ने देखा तो ग्राऊंड फ्लोर से धुआं उठ रहा था. दूसरे रास्ते से रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए होटल मालिक और फायर बिग्रेड को सूचना दी. साथ ही, होटल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां पर ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

वहीं, होटल मालिक रमेश राणा ने बताया कि वे बैंक से ऋण लेकर पूरा होटल रेनोवेट कराया था. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में करीब 8 से 10 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है.पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details