बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम कैंची मोड़ पर एक स्कूटी सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया है. हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहा था. ट्रक जैसे ही कैंची मोड़ के पास पहुंची तभी किरतपुर की तरफ जा रहा स्कूटी सवार ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.