बिलासपुर:हिमाचल क्रिकेट टीम के नौ खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन के लिए सिलेक्ट (Himachal Players selected for IPL Auction) हुए हैं. आज 12 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में हिमाचल के नौ खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इस ऑक्शन में कप्तान ऋषि धवन, प्रशांत चोपड़ा, निखिल गांगटा, शुभम अरोड़ा, अंकुश बैंस, पंकज जसवाल, वैभव अरोड़ा, मयंक डागर व अर्पित गुलेरिया शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की बेहतर परफॉरमेंस के चलते आईपीएल में ऑक्शन में इनको सिलेक्ट किया गया है.
बता दें कि इससे पहले मंयक डागर राजस्थान राॅयल में 20 लाख बेस प्राइस में खरीदे गए थे. इसी के साथ पंकज जसवाल को मुंबई इंडियन और वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खरीदा था. वहीं, अब इस सत्र में 9 खिलाड़ियों का चयन आईपीएल ऑक्शन में हुआ है. इसके अलावा 16 फरवरी से बीसीआई द्वारा आयोजित करवाई जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy 2022) के लिए भी हिमाचल क्रिकेट टीम खूब पसीना बहा रही है.
बिलासपुर के ऐहतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में हिमाचल टीम का कैंप (Himachal cricket team in Bilaspur) आयोजित किया गया है. जिसमें हिमाचल टीम के खिलाड़ी इस अभ्यास कैंप में अपना खूब पसीना बहा रहे हैं. टीम के हेड कोच अनुज पाल दास ने बताया कि कोविड के चलते यह रणजी ट्रॉफी पिछले साल नहीं हो पाई थी. लेकिन, इस सत्र बीसीसीआई ने कोविड प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए इस ट्रॉफी का आयोजन करवाया है.
उन्होंने बताया कि टीम की तैयारियां पूरी हैं. बिलासपुर में चल रहे कैंप में प्रतिदिन टीम को क्रिकेट की बारिकियों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही अभ्यास मैच के दौरान टीम के खिलाड़ियों को उनकी परफॉरमेंस के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले ही हिमाचल क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी (Himachal won Vijay Hazare Trophy) में विजेता रही है. जिसमें हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे कप्तान ऋषि धवन की सबसे बेहतर परफॉरमेंस रही है. जिसके चलते अब ऋषि धवन को विकल्प के तौर पर इंडिया टीम के कैंप में हैदराबाद बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें:क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का हिमाचल कनेक्शन, नाहन में जन्मे और पांवटा में ननिहाल