बिलासपुर: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवार्ड नामक के तहत बिलासपुर जिला के कुल 83 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इन विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग बिलासपुर 10 हजार रुपये की राशि भी देने जा रहा है.
प्रतियोगिता में प्रदेश के 442 विद्यार्थियों ने लिया भाग
खास बात यह है कि पूरे प्रदेशभर में 442 बच्चों ने भाग लिया था जिनमें सबसे अधिक बच्चे बिलासपुर के चुने गए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई गई थी. बता दें कि कोरोना की वजह से यह प्रतियोगिता स्कूलों में आयोजित नहीं हुई थी बल्कि इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की गई.
चयनित छात्रों को मिलेंगे 10 हजार रुपये
शिक्षा विभाग के उच्च उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इसमें पहले कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को मॉडल बनाने के लिए पहले 5 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. चयनित बच्चों के खाते में सीधा यह राशि भेज दी जाएगी.