हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: 83 विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित, शिक्षा विभाग देगा 10 हजार रुपये - education department bilaspur

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवॉर्ड नामक के तहत बिलासपुर जिला के कुल 83 विद्यार्थियों का चयन हुए हैं. इसमें पहले कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को मॉडल बनाने के लिए पहले 5 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. चयनित बच्चों के खाते में सीधा यह राशि भेज दी जाएगी.

education department bilaspur
बिलासपुर के 83 विद्यार्थी इंस्पायर आवार्ड के लिए चयनित

By

Published : Jan 24, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 5:36 PM IST

बिलासपुर: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवार्ड नामक के तहत बिलासपुर जिला के कुल 83 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इन विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग बिलासपुर 10 हजार रुपये की राशि भी देने जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रतियोगिता में प्रदेश के 442 विद्यार्थियों ने लिया भाग

खास बात यह है कि पूरे प्रदेशभर में 442 बच्चों ने भाग लिया था जिनमें सबसे अधिक बच्चे बिलासपुर के चुने गए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई गई थी. बता दें कि कोरोना की वजह से यह प्रतियोगिता स्कूलों में आयोजित नहीं हुई थी बल्कि इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की गई.

चयनित छात्रों को मिलेंगे 10 हजार रुपये

शिक्षा विभाग के उच्च उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इसमें पहले कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को मॉडल बनाने के लिए पहले 5 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. चयनित बच्चों के खाते में सीधा यह राशि भेज दी जाएगी.

राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल का प्रदर्शन

बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उनके इनोवेटिव आइडिया का चयन होगा. राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी आदि प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में मॉडल तैयार करवाया जाएगा. इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाएगा. उत्कृष्ट 60 मॉडल का चयन होगा.

विज्ञान की रुची रखने वाले छात्रों के लिए मददगार

बिलासपुर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि विज्ञान में रूची रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता बहुत कारगार सिद्ध होती है. बिलासपुर जिला के लिए गौरव की बात है कि पूरे प्रदेशभर में सबसे अधिक बच्चे बिलासपुर जिला से चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें:एचपीयू में पीएचडी की रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए कवायद शुरू, शेड्यूल जारी

Last Updated : Jan 24, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details