बिलासपुरः जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कोविड- 19 का टीकाकरण अभियान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. इसी के चलते टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत साठ वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का लगभग 83 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जबकि फ्रंट लाइन वर्क्स का 91 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है.
वहीं, जिला में तीसरे चरण के तहत आरएच बिलासपुर, नागरिक चिकित्सालय बरठीं व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में टीकाकरण किया जा रहा है. इस अभियान के तहत 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को करीब 1100 टीके लगे और 45 से 59 वर्ष के 12 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
टीका लगाने से कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं
सीएमओ डॉ. प्रकाश चंद दरोच ने बताया कि अब तक किसी को भी टीका लगाने से कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ. टीकाकरण के बाद मामूली बुखार, टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना और शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं.