हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के सिहडा में मंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन, सदर विधायक ने किया शुभारंभ - सिहडा

बिलासपुर के सिहडा में 71वें वन मंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया. वन महोत्सव का शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया.

वन महोत्सव का आयोजन
सिहडा में 71वें वन मंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन.

By

Published : Jul 21, 2020, 6:26 PM IST

बिलासपुर: 71वें वन मंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन बिलासपुर जिला के सिहडा में आयोजित किया गया. इस मौके पर बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर और झंडुता विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीतराम कटवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान दोनों विधायकों ने पौधारोपण भी किया.

कार्यक्रम के दौरान विधायक सुभाष ठाकुर ने लोकाठ और विधायक जीत राम कटवाल ने दाडू के पौधे रोपित किए. वन महोत्सव आयोजन पर सिहडा में एक हेक्टेयर भूमि पर 500 पौधे रोपित किए गए. जिनमें आंवला, दाडू, खैर और कचनार के पौधे शामिल हैं.

वन मंडल बिलासपुर के अंतर्गत इस वर्ष 254 हेक्टेयर भूमि पर लगभग एक लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके. इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल वन विभाग बिलासपुर आरएस पटियाल, वन मंडल अधिकारी एसबी पटेल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण बीएन पराशर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में हर वर्ष विभिन्न संस्थाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया जाता है. इसी कड़ी में इन दिनों प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके तहत हजारों पौधे लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मुश्किल हालात में भी बेहतर काम के लिए रास्ता निकालना आज की आवश्यकता: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details