बिलासपुरः अंतरराज्यीय नाका स्वारघाट पर रविवार देर रात 3 बजे बिना अनुमति के सवारियां लेकर आ रहीं 6 वॉल्वो बसें जब्त की गई हैं. एक बस के कागज पूरे होने के कारण प्रवेश पर प्रतिबंध के चलते उसे वापस भेज दिया गया.
आरोप है कि महिला नेता की बस के साथ एक अन्य वॉल्वो को जाने दिया गया है. जबकि अन्य को रोक लिया गया है. एक बस मालिक के शिकायत करने पर बाद में महिला नेता की बस को कुल्लू के बजौरा और दूसरी बस को मंडी से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि उक्त नेत्री वॉल्वो एसोसिएशन की चेयरपर्सन भी हैं.
वहीं, एक बस चालक नाका तोड़कर फरार हो गया. जिसे कि बिलासपुर में पकड़ा गया. इसके बाद उसे वापस भेजा गया और उसकी सवारियों को टैक्सियों में मनाली भेजा गया, जबकि अन्य लोग परेशान होते रहे. इसके अलावा सोमवार दोपहर बाद एक अन्य बस को मनाली के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा था कि इस बस में कामगार भी सवार थे. दो बसें अभी भी बिलासपुर में ही हैं.