हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BILASPUR: घुमारवीं में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने लिए 50 ट्रांसफार्मर स्थापित

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने बुधवार को ग्राम पंचायत पनोल के गांव कंगर में 17 लाख 17 हजार रुपए स्थापित 63 के.वी विधुत ट्रांसफार्मर का लोकार्पण (low voltage problem in Ghumarwin) किया. बता दें, बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए घुमारवीं विद्युत मंडल में 50 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं.

low voltage problem in Ghumarwin
घुमारवीं में कम वोल्टेज की समस्या

By

Published : Mar 30, 2022, 5:33 PM IST

बिलासपुर:ग्राम पंचायत पनोल के गांव कंगर में 17 लाख 17 हजार रुपए स्थापित 63 के.वी विधुत ट्रांसफार्मर का आज बुधवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने लोकार्पण (low voltage problem in Ghumarwin) किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए घुमारवीं विद्युत मंडल में 50 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए (50 transformers installed in Ghumarwin) गए हैं.

उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफार्मर कसारु, लहड़ा, जोल बैहल, भोला, रंहोड, गतोल, सलाह, छड़ोल, समलोहल, सुनाली, डून, संडयार, बड्डू, मोहड़ा, छिब्बर, हम्बोट, बाड़ां दा घाट, बप्याड, दिप्पर, कोटलु, छनजयार, कच्यूट, कंगर, डडवाल, बरोटा कलर, कुरनाड़ी व घुमारवीं शहर में स्थापित किए गए (Rajinder Garg launch Transformer) है. राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो इस उद्देश्य से सब स्टेशन नसवाल को अपग्रेड किया जा रहा है. इस पर कुल 2.39 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

राजिन्द्र गर्ग ने बताया कि पनोल क्षेत्र में 11 के.वी लाइन के 17 लकड़ी के पोल को बदला गया जिस पर 4 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए गए. पनोल पंचायत के गांव संधीन के लिए सिंगल फेस से थ्री फेस करने के लिए एक लाख 82 रुपए स्वीकृत किए गए. उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार विशेष महत्व दे रही है. गांव में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा है. सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 500 मीटर लम्बी पनौल-कंगर-हड़सर संपर्क सड़क 18.50 लाख रुपए खर्च कर निर्मित की जा रही है.

इस अवसर पर मंत्री ने जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया. इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान पनोल केहर सिंह, ग्राम पंचायत उपप्रधान राज कुमार, बूथ अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अनिता, एस सी मोर्चा अध्यक्ष धनी राम, कैप्टन सुरजीत सिंह, रमेश वर्मा, प्यार सिंह, प्रीतम सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, विजय कुमार जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले बिलासपुर ब्रिजेन्द्र, एस डी ओ विधुत राज कुमार उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: अश्वनी खड्ड से पानी सप्लाई बंद, जलशक्ति विभाग ने जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details