बिलासपुर: थाना तलाई के गांव बड़गांव में 38 वर्षीय व्यक्ति ने रसोई घर में फंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान कुलतार सिंह के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
बिलासपुर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने रसोई घर में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - रसोई घर
परिवार के सारे सदस्य खाना खाकर सो रहे थे, तभी कुलतार सिंह ने रसोई घर में जाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, जब वो कॉफी देर बाद वापस नहीं आया, तो परिजनों ने रसोई घर में जाकर देखा, तो उसका शव फंदे से लटकता मिला.
मृतक
मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सारे सदस्य खाना खाकर सो रहे थे, तभी कुलतार सिंह ने रसोई घर में जाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, जब वो कॉफी देर बाद वापस नहीं आया, तो परिजनों ने रसोई घर में जाकर देखा, तो उसका शव फंदे से लटकता मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की, लेकिन अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला.