बिलासपुरःराजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर की हर गतिविधि पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. काॅलेज प्रशासन द्वारा पूरे कैंपस को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. 32 कैमरों की निगरानी से पूरे कैंपस में नजर रखी जा रही है.
काॅलेज में अब कोई भी बाहरी व्यक्ति सहित कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो सकती है. अगर कोई भी घटना होती है तो सीसीटीवी कैमरों की नजरों से वह बच नहीं पाएगा. बिलासपुर काॅलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि काॅलेज परिसर को 32 कैमरों से लैस किया गया है. जिसके चलते लाखों रुपये की राशि लगी है. पूरे कैंपस में क्या हो रहा है और क्या घटना घटी है, इसका सारी जानकारी एक क्लिक पर पता लगाई जा सकती है.
काॅलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरे
काॅलेज प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए नए काॅलेज भवन सहित पुराने काॅलेज कैंपस में यह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे काॅलेज परिसर की सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. किसी भी तरह से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति काॅलेज में प्रवेश नहीं कर सकता है.