हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: बिलासपुर में 3 लाख वोटर करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों का चयन

पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. प्रत्याशियों ने आम जनता का समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. स्थानीय स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. इस बार जिला बिलासपुर में तीन लाख वोटर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 28, 2020, 4:02 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में इस बार तीन लाख मतदाता पंचायती राज चुनावों में पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा मतदाता घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में हैं, हालांकि अभी भी कई मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर रखा है. जिसके लिए संबंधित विभाग की ओर से नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि हर मतदाता को वोट करने का अधिकार मिल सके.

श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर

जानकारी के अनुसार पंचायती राज चुनावों को लेकर गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही चुनाव प्रक्रिया करवाई जाएगी. हर मतदाता को मतदान का अधिकार मुहैया करवाया जाएगा. बताया जा रहा है कि जिला में इस बार तीन लाख मतदाता हैं. इसमें घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत एक लाख 11 हजार, सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत करीब 76 हजार, झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार, श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में करीब 38 हजार मतदाता हैं.

नए आवेदन अब स्वीकार नहीं होंगे

जानकारी के अनुसार श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हैं. अभी तक करीब एक हजार मतदाताओं ने विभाग के पास आवेदन किया हुआ है. इस प्रक्रिया को एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. अब कोई भी मतदाता वोटर कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा. नियमानुसार नए आवेदन अब स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं.

पंचायती राज चुनावों को लेकर गतिविधियां जोरों पर

बता दें कि पंचायती राज चुनावों को लेकर गतिविधियां जोरों पर हैं. प्रत्याशियों ने आम जनता का समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. स्थानीय स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. संभावित प्रत्याशियों के ओर से घर-घर जाकर पर वोटरों से संपर्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details