बिलासपुरःप्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए 10 सितंबर से खोल दिए गए हैं. श्री नैना देवी मंदिर में धीरे-धीरे एक बार फिर रौनकें लौटनी शुरू हो गईं हैं और श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, मंदिर की दुकानों के खुलने से भी चहल पहल बढ़ना शुरू हो गई है.
वहीं, हिमाचल की सीमाओं के खुलने से पंजाब के श्रद्धालु भी माता के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. श्री नैना देवी मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसीराम ने बताया कि मंदिर में अब तक 3578 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं जबकि मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 5 लाख 20 हजार 723 रुपये का प्राप्त हुए हैं.
मंदिर के खुलने से यात्रियों को सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करवाया जा रहा है. 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को मंदिर में ना आने की निर्देश जारी किए गए हैं. मंदिर में माता के दर्शनों के लिए सोशल डिस्टेंसिग, मास्क और अन्य कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है.