बिलासपुर:बैंकॉक थाईलैंड में दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप (2nd Asian Youth Beach Handball Championship) का आगाज हो गया है. पहले ही दिन भारत्तीय महिला टीम ने जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी व कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का पहला मैच थाईलैंड से (Handball Championship begins in Bangkok Thailand) हुआ. भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2-0 से जीत दर्ज की है. मैच के प्रथम हाफ में भारत 16 व थाईलैंड 15 व दूसरे हाफ में भारत 13 व थाईलैंड 12 से भारतीय टीम ने दोनों हाफ जीते.
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में हिमाचल प्रदेश की 4 खिलाड़ी चेतना गोलकिप्पर, संजना, जस्सी व वंशिका भी शामिल हैं. मैच में हिमाचल टीम की गोलकिप्पर चेतना ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल बचाये, वहीं जस्सी व संजना ने भी एक के बाद एक गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की. बता दें कि कजाकिस्तान के अलमाटी में सम्पन्न हुई कनिष्ठ महिला एशियन प्रतियोगिता में चेतना को उसकी शानदार गोलकीपिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ गोलकिप्पर के अवार्ड मिला था. वहीं जस्सी व संजना का भी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था.