बिलासपुरः राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में 5 मार्च से 29 वीं राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 5 से 7 मार्च तक आयोजित होंगी. जिसका शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर व समापन पर खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया करेंगे.
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोंटी शर्मा ने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए इस प्रतियोगिता की मेजबानी बिलासपुर जिला हैंडबॉल को सौंपी गई है.
हैंडबॉल आयोजन 5 से 7 मार्च तक होगा
बिलासपुर जिला हैंडबॉल संघ इसका आयोजन आगामी 5 से 7 मार्च 2021 को करेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 9 जिलों की पुरुष एवं महिला वर्ग में 18 टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है.
प्रदर्शन के आधार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन
प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की वरिष्ठ महिला एवं पुरुष टीमों का चयन इस सत्र की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा. खिलाड़ियों का चयन प्रदेश हैंडबॉल संघ की ओर से गठित चयन समिति ने किया, जिसका निर्णय अंतिम व मान्य होगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले, 58 हजार 800 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा
इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को बिलासपुर जिला हैंडबॉल संघ की ओर से आवास व भोजन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश हैंडबॉल संघ व भारतीय हैंडबॉल संघ की ओर से मान्यता प्राप्त तकनीकी खेल अधिकारियों की ओर किया जाएगा.
प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाएं
जिला हैंडबॉल संघ के उपप्रधान आशीष ढिल्लों को आयोजन सचिव की जिम्मेवारी दी गई है. उन्होंने बिलासपुर के समस्त खेल प्रेमियों व समस्त जनता से आग्रह किया है कि इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाएं.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर