बिलासपुर: जिला बिलासपुर के राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को तुरंत प्रभाव से होम आइसोलेट (corona in bilaspur) कर दिया गया है. साथ ही बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी ने स्कूल का दौरा भी किया है.
उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों की काउंसलिंग की तो वहीं, संक्रमित होने की परिस्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं, एक साथ एक ही स्कूल से इतने मामले आए से स्कूल में एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन चौधरी ने बताया कि वह खुद मौके पर गए थे और स्कूल प्रबंधन से स्थिति पर जानकारी ली. सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है. वह हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं.