हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुरः 22 साल की लॉ स्टूडेंट जागृति बनीं खारसी पंचायत की प्रधान

बिलासपुर में 22 साल की लॉ स्टूडेंट जागृति शैल ने पंचायत प्रधान चुनी गई हैं. जागृति शैल ने पंचायत प्रधान के इस चुनाव में कुल 508 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है. नव निर्वाचित खारसी पंचायत प्रधान जागृति शैल ने कहा कि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे. पंचायत स्तर पर हो रही धांधलियों और रिश्वतखोरी को रोका जाएगा.

jagriti  22 years old panchayat pradhan
jagriti 22 years old panchayat pradhan

By

Published : Jan 18, 2021, 4:23 PM IST

बिलासपुरःपहले चरण के पंचायती राज चुनावों में जिला बिलासपुर में 22 साल की बेटी जागृति शैल ने पंचायत प्रधान का चुनाव जीतकर इतिहास रचा दिया है. नवनिर्वाचित यह पंचायत प्रधान अभी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लॉ स्टूडेंट हैं. लॉ में नव निर्वाचित पंचायत प्रधान का चौथा सेमेस्टर है, लेकिन अपनी पढ़ाई के दौरान ही इस छात्रा ने पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया है.

इस कारण लिया चुनाव लड़ने का फैसला

बता दें कि अब तक जिला बिलासपुर में सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान जागृति शैल बनी हैं. पंचायती राज चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत जारी थी, लेकिन पंचायत स्तर पर लगातार हो रही धांधलियों के अलावा रिश्वतखोरी को लेकर लगातार उजागर हो रहे मसलों के चलते जागृति शैल ने पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लिया. बाकायदा पंचायत प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए परिवार के साथ चर्चा की, जिसमें इन्हें अपने पिता हेमराज शैल और मां मामता भावना के अलावा अन्य परिजनों का सहयोग भी मिला. जागृति शैल के पिता पंडित का कार्य भी करते हैं. वहीं, माता गृहणी हैं.

ये भी पढ़ें-रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास

जागृति शैल ने परिवार का सहयोग मिलने के बाद अपना अभियान चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. पंचायत प्रधान के इस चुनाव में 8 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है. इसमें इससे पहले जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके या फिर बीडीसी या फिर अन्य पदों पर रह चुके प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाया, लेकिन जागृति शैल ने सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाई है.

12वीं कक्षा में भी कर चुकी हैं टॉप

बता दें कि जागृति शैल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा रह चुकी हैं. यहां से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद जागृित शैल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एलएलबी का एंट्रेस एग्जाम दिया और जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां पर इस होनहार को दाखिला मिल गया. वहीं, इससे पहले 11वीं और 12वीं कक्षा में भी टॉप कर चुकी हैं. जागृति शैल ने पंचायत प्रधान के इस चुनाव में कुल 508 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है.

जागृति शैल ने गिनवाई ये प्राथमिकताएं

नव निर्वाचित खारसी पंचायत प्रधान जागृति शैल ने कहा कि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे. पंचायत स्तर पर हो रही धांधलियों और रिश्वतखोरी को रोका जाएगा. पंचायत में सभी लोगों के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा. वहीं, अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी. लोगों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल

ABOUT THE AUTHOR

...view details