बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर गया है. सोमवार देर शाम बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया हुआ था.
इस युवक को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. जिसके चलते इस युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था और सोमवार देर शाम इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल चांदपुर में भर्ती कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि युवक 29 जून को दिल्ली से वापस बिलासपुर आया था. इस दौरान युवक को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, जिला में अभी तक 48 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 34 ठीक हो चुके हैं और 14 एक्टिव केस हैं.