हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 : बिलासपुर में लिए गए 172 सैंपल में से 161 नेगेटिव, 11 की रिपोर्ट का इंतजार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दरोच ने बताया कि 172 सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आईजीएमसी शिमला लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 161 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 11 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है.

bilaspur for covid19 test
bilaspur for covid19 test

By

Published : Apr 22, 2020, 11:59 PM IST

बिलासपुर : जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 172 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 161 के सैंपल नेगेटिव आए हैं और 11 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दरोच ने दी.

उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित केस नहीं पाया गया है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवाएं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य कर दिए हैं. घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को उसकी जानकारी दें. इससे कारोना वायरस के नियंत्रण में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जितने भी लोग संपर्क में आएंगे सभी पर खतरा बना रहेगा.

डॉक्टर प्रकाश दरोच ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में कुछ भी न छुपाएं, खुल कर बताएं. यही हम सब के लिए उचित होगा ताकि हम इस बीमारी से स्वयं को अपने देश, प्रदेश व बिलासपुर को बचा सकें.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों के साथ वीडियों कान्फ्रेंसिंग से की बैठक, वीरभद्र सिंह भी हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details