बिलासपुर : जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 172 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 161 के सैंपल नेगेटिव आए हैं और 11 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दरोच ने दी.
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित केस नहीं पाया गया है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवाएं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य कर दिए हैं. घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें.