हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुरः नगर निकाय चुनाव में करीब 17 हजार लोग करेंगे वोट - बिलासपुर न्यूज

नगर निकाय चुनाव में इस बार जिला के कुल 17136 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य लिखेंगे. तीन नगर परिषद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि एक ओपन है. इसके अलावा नगर परिषद बिलासपुर के 11 वार्डों में 9423, घुमारवीं के सात वार्डों में 5306, नयनादेवी के सात वार्डों में 707 और नगर पंचायत शाहतलाई के सात वार्डों में 1700 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.

17 thousand people will vote in municipal elections
17 thousand people will vote in municipal elections

By

Published : Dec 20, 2020, 11:38 AM IST

बिलासपुरः नगर निकाय चुनाव में इस बार जिला के कुल 17136 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य लिखेंगे. तीन नगर परिषद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि एक ओपन है. इसके अलावा नगर परिषद बिलासपुर के 11 वार्डों में 9423, घुमारवीं के सात वार्डों में 5306, नयनादेवी के सात वार्डों में 707 और नगर पंचायत शाहतलाई के सात वार्डों में 1700 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.

चुनावी बिगुल बजने के साथ दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है.

बिलासपुर नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा

खास बात यह है कि सत्ताधारी दल के दो विधायकों, पूर्व विधायक एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जबकि कांग्रेस भी वर्चस्व के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाएगी. बिलासपुर नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा है. साथ ही कांग्रेस इस बार भी नगर परिषद पर कब्जा कायम रखने का प्रयास करेगी, जबकि बीजेपीपर नगर परिषद पर हर हाल कब्जा कायम करने का दबाव होगा.

प्रत्याशियों के नामों का नहीं हुआ ऐलान

यहां से विधायक सुभाष ठाकुर नगर निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रयासरत हैं. अभी तक दोनों दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही सूची जारी करने के लिए दोनों ही दल बैठकें कर मंत्रणा कर रहे हैं. 11 सदस्यीय नगर परिषद बिलासपुर में सात पर कांग्रेस समर्थक तथा तीन पर बीजेपी समर्थक उम्मीदवार हैं और एक पार्षद बीजेपी का एसोसिएट है.

वार्डों से नगर परिषद उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक से कांग्रेस समर्थक व नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी, वार्ड नंबर दो से कांग्रेस व नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थक शालिनी शर्मा, वार्ड नंबर चार से बीजेपी नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर पांच से बीजेपी एसोसिएट नरेंद्र पंडित, वार्ड नंबर छह से बीजेपी माया देवी, वार्ड नंबर सात से बीजेपी वंदना गौतम, वार्ड नंबर आठ से कांग्रेस नंदलाल राही है. इसके अलावा वार्ड नंबर नौ से कांग्रेस दिवंगत बिमला, वार्ड नंबर दस से कांग्रेस मनोज पिल्लई व वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस नवीन ठाकुर पार्षद हैं.

इस बार वार्ड नंबर एक निहाल अनुसचित जाति महिला आरक्षित, वार्ड नंबर दो स्टेडियम महिला आरक्षित, वार्ड नंबर तीन रौड़ा सेक्टर अनारक्षित, वार्ड नंबर चार गुरुद्वारा अनारक्षित, वार्ड नंबर 5 मेन मार्केट महिला आरक्षित, वार्ड नंबर छह कोसरियां अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर सात चंगर अनारक्षित, वार्ड नंबर आठ लक्ष्मी नारायण मंदिर महिला आरक्षित, वार्ड नंबर नौ टाउनहाल महिला आरक्षित, वार्ड नंबर 10 धौलरा अनारक्षित व वार्ड नंबर 11 लखनुपर अनारक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details