बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायतों की चुनावों का बिगुल बजा दिया है. 10 जनवरी 2021 को पूरे प्रदेशभर में चुनाव होंगे. बिलासपुर जिला में प्रत्याशियों की चहल-कदमी बढ़ गई है. साथ ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बिलासपुर में 11 वार्डों में 9423 लोग करेंगे मतदान
बिलासपुर नगर परिषद में 11 वार्डों में 9423 लोग मतदान करेंगे. इसके साथ ही घुमारवीं नगर परिषद के 7 वार्डों में 5306 और तलाई नगर पंचायत में 7 वार्डों में 1700 लोग वोट डालेंगे. वहीं, नयना देवी नगर परिषद में 7 वार्ड में 707 मतदाता है.
घुमारवीं में विकास कार्य आचार संहिता के चलते रूकेंगे
बिलासपुर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि बिलासपुर नगर परिषद के तहत अवार्ड किए गए विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है. वहीं, घुमारवीं नगर के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि घुमारवीं में करीब 10 करोड़ के विकास कार्य आचार संहिता के चलते रूकेंगे.