बिलासपुर: घुमारवीं के भराड़ी क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की द्वारा जहरीली पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानाकारी के अनुसार मृतिका ने शाम के वक्त जहर का सेवन किया था और परिजनों को घटना का पता तब चला जब वो उल्टियां करने लगी. ऐसे में परिवार के सदस्यों द्वारा इलाज के लिए उसे घुमारवीं अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.