हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर AIIMS साईट पर एक साथ 14 नए मामले, बिलासपुर में कुल 59 एक्टिव केस - एम्स में 14 कोरोना संक्रमित

बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधिन एम्स में 14 कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि संक्रमित बिहार से ताल्लुक रखने वाले श्रमिक हैं और एम्स साईट पर क्वारंटाइन थे. जिला में कुल 59 मामले एक्टिव हैं.

coronavirus positive in AIIMS Bilaspur
coronavirus positive in AIIMS Bilaspur

By

Published : Aug 4, 2020, 7:43 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी एम्स में 14 कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बिहार के बताए जा रहे हैं जो कि एम्स निर्माणकार्य में मजूदरी के लिए आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर संदिग्धता के आधार पर प्रतिदिन कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. इस दौरान मजूदरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसे में विभाग ने एम्स निर्माणकार्य को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. मजदूरों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल चांदपुर में भेजा गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में कुल 59 मामले एक्टिव हैं. साथ ही बिहार से ताल्लुक रखने वाले यह सभी श्रमिक हैं और एम्स साईट पर क्वारंटाइन थे. दो दिन पहले ही इन लोगों का संदिग्धता के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए थे. इसके चलते मंगलवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं, अब एम्स में पॉजिटिव मामले सामने आने पर एम्स निर्माणकार्य पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है. यहां सैंकड़ों मजदूर कार्यरत हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन की भी चितांएं बढ़ गईं हैं.

ये भी पढ़ें-करोबार पर पड़ी कोरोना की मार, राजधानी शिमला में बंद हुए बड़े ब्रांड के शो रूम

ये भी पढ़ें-खैर के पेड़ काटने के आरोप में हरियाणा के 3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details