हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में बनेंगी 14 नई पंचायतें, अधिसूचना जारी - बिलासपुर में पंचायतें बनी

बिलासपुर में 14 नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन पंचायतों में घुमारवीं विकास खंड में पांच, सदर विकास खंड में छह, झंडूता में एक और नैना देवी में दो नई पंचायतों का गठन किया जाएगा.

new panchayat in bilaspur
new panchayat in bilaspur

By

Published : Aug 25, 2020, 7:47 PM IST

बिलासपुरःजिला बिलासपुर में 14 नई पंचायतों का गठन किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें घुमारवीं विकास खंड में पांच, सदर विकास खंड में छह, झंडूता में एक और नैना देवी में दो नई पंचायतों का गठन किया जाएगा.

इन पंचायतों के गठन के बाद जिला में पंचायतों की संख्या 151 से बढ़कर 165 हो जाएगी. नव गठित पंचायतों को लेकर लोगों में खुशी है. जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने नई पंचायतों के गठन के लिए पंचायतों से डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गए थे. जिसके बाद ग्राम सभाओं में पंचायतों के गठन के लिए प्रस्ताव पारित किए गए.

लोगों की सहमति के बाद इन प्रस्तावों को डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा. इसके बाद जिला बिलासपुर में 14 नई पंचायतों के पुर्नगठन की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

लोग अपने-अपने स्तर पर कई चर्चाएं कर रहे हैं. नई पंचायतों के गठन को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं. दुकानों, बसों व चैपालों पर लोग नई पंचायतों के गठन की चर्चाएं करते रहे. बताते चलें कि जिला बिलासपुर में ऐसी कई पंचायतें थी, जिनको अलग-अलग करके दो पंचायतों की मांग लोग पिछले कई सालों से उठा रहे थे.

जनसंख्या व भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कई बार प्रस्ताव पारित भी किए गए थे, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार ने नई पंचायतों के गठन को हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT का सलाम! हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी जमापूंजी से खाना खिला रहे बुजुर्ग

ये भी पढ़ें-मार्च महीने में तूफान से उड़ी थी स्कूल की छत, सूचित करने पर भी विभाग नहीं ले रहा सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details