बिलासपुर : जिला के झंडूता क्षेत्र में एक पालतू गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर घायल करने के मामले में आरोपी व्यक्ति नंद लाल को तीन दिनों की पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को जिला न्यायिक परिसर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के न्यायलय में पेश किया गया था. जहां नंद लाल को 22 जून तक 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब है की झंडूता क्षेत्र के ढाहड गांव के रहने वाले गुरदयाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पड़ोसी नंद लाल ने उसकी पालतू गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर घायल करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद 06 जून को झंडूता पुलिस ने पड़ोसी नंद लाल को गिरफ्तार कर लिया गया था और 07 जून को बिलासपुर जिला न्यायलय के सिविल जज के समक्ष पेश किया गया था.