बिलासपुरःकोराना संकट काल में सरकार के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर चल रही 108 एंबुलेंस सेवा लोगों को आपातकाल सेवाएं देने में डटी हुई है. कोरोना मरीजों को घर से कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करना हो या फिर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना हो, 108 एंबुलेंस सेवा आम जनता व सरकार की मदद कर रही है.
ऐसे में बात अगर बिलासपुर 108 एंबुलेंस सेवा की करें तो अभी कोरोना समय में मार्च महीने से लेकर 20 अगस्त तक 612 संदिग्ध व कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं, 102 एंबुलेंस सेवा में अभी तक 1,450 लोगों के कोविड सैंपल लिए जा चुके हैं. सरकार द्वारा हर जिला में कुछ 102 एंबुलेंस को कोविड टेस्टिंग के लिए भी रखा गया है. सारी स्थिति मिलाकर बात करें तो 108 व 102 एंबुलेंस सेवा इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है.
गौरतलब है कि जिला बिलासपुर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में मरीजों की जान बचाने के साथ संदिग्ध को क्वांरटाइन में भेजने का जिम्मा भी बखूबी निभा रहे हैं. कार्मिक रात-दिन की चिंता किए बिना अपने काम को प्राथमिकता के आधार पर अंजाम दे रहे हैं.
परिवार से दूर रहते हुए भी एंबुलेंस कर्मचारी फ्रंट लाइन पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सातों दिन 24 घंटे फील्ड में खड़े हैं. एंबुलेंस कर्मी घर परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवाओं में जुटे हुए हैं. कार्मिकों की कड़ी में कॉल सेंटर में कार्यरत स्टाफ भी अपनी-अपनी भूमिका पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. जिला बिलासपुर में मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक एंबुलेंस में अब तक 8 डिलीवरी हुई है.