हमीरपुर: ब्यास नदी में नहाने उतरे आठ दोस्तों की मौज मस्ती के बीच एक तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया. पानी के तेज बहाव में युवक का कोई पता नहीं चला. हालांकि युवक को डूबता देख एक दोस्त ने पानी में छलांग जरूर लगाई, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.
युवक के ब्यास में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस सहित प्रशासन ब्यास नदी पर पहुंच गया. युवक को ढूंढने में गोताखोरों की मदद ली जा रही है. देर शाम तक युवक को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि युवक किसी अकादमी में सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग ले रहा था.
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हुआ है. एक निजी डिफेंस अकादमी के करीब आठ युवक कुछ सामान लाने के लिए बाजार चले गए. यहां पर आठों ने ब्यास में नहाने की सोची. इनमें ही टौणीदेवी उपमंडल की ग्राम पंचायत पटनौण का एक युवक शामिल था. पहले सभी में न नुकर की स्थिति बनी रही और बाद में ब्यास नदी में नहाने पर सहमति बन गई. इसके बाद आठों नहाने के लिए ब्यास नदी में उतरे काफी समय मौज मस्ती करने के बाद पटनौण का युवक नहाते समय काफी आगे चला गया.