शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया. विधानसभा सचिवालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया. उन्होंने ई-विधान प्रणाली को और मजबूती देने के लिए इसके तहत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को ई विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर जोर दिया.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा और तकनीकी निदेशक धर्मेश कुमार ने सभी अधिकारियों को ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किए गए हैं. उन्हें अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति, बजट आवंटन, योजना एवं कार्यों का लेखा-जोखा ऑनलाइन अपलोड करना है. इससे विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे सभी विकास कार्यों, मांगों, लोगों की समस्याओं और अन्य विकास गतिविधियों की सारी जानकारी ऑनलाइन एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.