शिमला: राजधानी में बार-बार फेल हो रहे पानी के सैंपल के बाद अब जल प्रबंधन निगम की नींद खुली है. जल निगम प्रबंधन अब बिना सैंपल लिए पानी की सप्लाई शहर में नही करेगा.
पानी के सैंपल फेल होने पर खुली जल प्रबधंन निगम की नींद, अब पानी वितरण से पहले लिए जाएंगे सैंपल - कनिष्ट अभियंता
शिमला शहर के कई क्षेत्रों में बीते दिन पानी के सैंपल फेल हो गए थे जिससे लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. वहीं, अब जल प्रबंधन निगम ने बिना सैंपल लिए पानी की सप्लाई शहर में करने से इंकार कर दिया है.
शहर में कई जगह से पानी के सैंपल फेल हो गए थे वहीं, अब निगम इन सैंपलों को दोबारा से जांच के लिए भेजेगा. यही नहीं अब निगम के कनिष्ट अभियंता ही पानी के सैंपल लेंगे और फेल होने पर जेई की जवाबदेही तह की गई है. पानी के सैंपल फेल होने पर सोमवार को निगम प्रबंधन द्वारा सफाई देने पहुंच गए. निगम ने दावा किया है कि शहर में तब तक उन क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी, जब तक पानी के सैंपल सही नहीं पाए जाते हैं.
जल निगम प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि शहर में पानी के सैंपल फेल होने पर जेई की जवाबदेही तह की गई है. इसके अलावा कनिष्ट अभियंता की निगरानी में ही सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी के सैंपल जूनियर इंजीनियर विभिन्न स्थानों में जा कर खुद सैंपल लेंगे और इस दौरान इनवायरमेंट एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे ताकि पानी के सैंपल सही तरीके से लिए जा सके. कई पाइप लाइन नालों में हो कर जाती है जिससे ये पानी के सैंपल फेल हो सकते हैं.