हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

SUNDERNAGAR: एचआरटीसी बस की टपकती रही छत, अंदर छाता खोलकर बैठे रहे यात्री - Sundernagar to Panjyag route

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर ने भी सामने आया है, जहां परिवहन निगम की सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर रविवार सुबह गई बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते पूरे रूट पर बस की छत टपकती रही. जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को बारिश के पानी से बचने के लिए छाता खोलकर सफर करना पड़ा.

PHOTO
एचआरटीसी बस की टपकती रही छत

By

Published : Jan 23, 2022, 10:50 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के (Snowfall in Himachal) मैदानी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन व्यस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार से जहां मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, तो वहीं देर रात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall in mandi) का दौर भी जारी है. जिसके कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर है. ऐसे मौसम में परिवहन निगम की सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर रविवार सुबह गई बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जैसे ही बस सुंदरनगर से पंजोयग रूट पर निकली, तो रास्ते में बारिश एक बार फिर से शुरु हो गई और बस की छत से पानी टपकने लगा. जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को बारिश के पानी से बचने के लिए छाता खोलकर सफर करना पड़ा. कुछ यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. बस में सवार स्थानीय निवासी प्रकाश चंद, राहुल कुमार, पंकज व विजय ने बताया सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो की बस में यात्रियों को रविवार की सुबह छाता खोलकर सफर करना पड़ा.

उन्होंने परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन (HRTC Sundernagar Panjyog Route) से मांग की है कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए बसों की छतों की मरम्मत करवाई जाए. इधर, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पियूष शर्मा ने इस मामले की जांच करवाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर हिमाचल खर्च कर रहा 1037 करोड़, 6 लाख लोगों को मिल रहा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details