सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के (Snowfall in Himachal) मैदानी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन व्यस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार से जहां मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, तो वहीं देर रात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall in mandi) का दौर भी जारी है. जिसके कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर है. ऐसे मौसम में परिवहन निगम की सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर रविवार सुबह गई बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जैसे ही बस सुंदरनगर से पंजोयग रूट पर निकली, तो रास्ते में बारिश एक बार फिर से शुरु हो गई और बस की छत से पानी टपकने लगा. जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को बारिश के पानी से बचने के लिए छाता खोलकर सफर करना पड़ा. कुछ यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. बस में सवार स्थानीय निवासी प्रकाश चंद, राहुल कुमार, पंकज व विजय ने बताया सुंदरनगर-पंजयोग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो की बस में यात्रियों को रविवार की सुबह छाता खोलकर सफर करना पड़ा.