नाहन:स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी है. दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस विधायक ने प्रेस के दौरान बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी. अब बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर पलटवार किया है.
सिरमौर जिला के भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसियों के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है और वह सरकार की लोकप्रियता को देख पूरी तरह से बौखला गए हैं. कोरोना काल में कांग्रेस नेता अपने घरों में सो गए थे. इस बीच जनता की मुश्किलों और दिक्कतों को दूर करने के लिए कांग्रेस का कोई भी नेता सामने नहीं आया, जबकि भाजपा ने जन-जन तक पहुंचने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन, राशन, मास्क सहित अन्य कई सेवाओं के कार्य किए.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस की बौखलाहट साफ दिख रही है और हालात ऐसे हैं कि कभी यह मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं, तो कभी भाजपा पर छींटाकशी कर रहे हैं. कांग्रेस अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है.
जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि जयराम सरकार के अढ़ाई साल के विकास की बदौलत मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देख कांग्रेसी बौखला गए हैं. अखबारों की सुर्खियों में बने रहने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता भलीभांति परिचित है. विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है.