हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

शिमला कालका रेलवे ट्रैक बहाल, कल से चलेंगी सभी ट्रेनें

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka to shimla train) पर दूसरे दिन भी दोहरी दीवार के पास भारी भूस्खलन (Landslide on Shimla Kalka railway track) हुआ है. जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. रेलवे लाइन के किनारे लगे डंगे के कच्चे पड़ उखड़ जाने के कारण लगातार मलबा व पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिरता रहा. वहीं, रेलवे बोर्ड की टीम दिन भर ट्रैक को बहाल करने में जुटी रही और देर शाम तक ट्रैक को बहाल कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम अंबाला डिविजन हरिमोहन ने बताया कि ट्रैक पूरी तरह से ठीक है. मंगलवार को सुचारु रूप से रेल यातायात चलेगा.

photशिमला कालका रेलवे ट्रैक बहालo
शिमला कालका रेलवे ट्रैक बहाल

By

Published : Jan 24, 2022, 8:10 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश (Rainfall in Himachal) इन दिनों खूब कहर बरपा रही है. विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka to shimla train) पर दूसरे दिन भी दोहरी दीवार के पास भारी भूस्खलन (Landslide on Shimla Kalka railway track) हुआ है. जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. रेलवे लाइन के किनारे लगे डंगे के कच्चे पड़ उखड़ जाने के कारण लगातार मलबा व पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिरता रहा. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने डंगें को जेसीबी की सहायता से गिरा दिया है, ताकि आगामी दिनों में डंगें से कोई नुकसान न हो सके.

वहीं, सोमवार को मौसम को देखते हुए सभी ट्रेनें रद्द होने से रेलवे बोर्ड की टीम दिनभर ट्रैक को बहाल करने में जुटी रही. बता दें कि रविवार सुबह बारिश के बाद सोलन-बड़ोग रेलवे स्टेशन (Barog railway station solan) के बीच भूस्खलन के चलते मलबा ट्रैक पर गिर गया था. ऐसे में कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनें करीब पांच घंटा लेट हो गई थी. रेलवे बोर्ड टीम की सहायता से ट्रैक पर गिरे पत्थरों को हटाया गया था. जिसके बाद सभी ट्रेनें शिमला की ओर निकली थी और कालका (shimla kalka toy train) की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

वहीं, लगातार बारिश के क्रम से रेलवे बोर्ड ने सोमवार की सभी रेल सेवाओं को यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रद्द कर दिया था. लेकिन, रविवार रातभर हुई बारिश से मलबा व पत्थर गिरने का सिलसिला सोमवार सुबह भी जारी रहा. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड की कालका से आई टेक्निकल टीम ने मौके का मुआयना किया. जिसके बाद जेसीबी की सहायता से ट्रैक को नुकसान पहुंचा रहे डंगे को गिरा दिया और रेलवे ट्रैक पर गिरे मलबे को जेसीबी से हटाया गया. उधर, सीनियर डीसीएम अंबाला डिविजन (Railway Ambala Division) हरिमोहन ने बताया कि सोलन-बड़ोग रेलवे स्टेशन के बीच गिरे मलबे को हटा दिया गया है. ट्रैक पूरी तरह से ठीक है. मंगलवार को सुचारु रूप से रेल यातायात चलेगा.

ये भी पढ़ें:कालका शिमला ट्रैक पर भूस्खलन के चलते नहीं चली ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details