नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक फार्मा कंपनी में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 मामलों को जिला सिरमौर प्रशासन माइग्रेट करने की तैयारी कर रहा है. ये सात मरीज हरियाणा के 3 जिलों पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कालाअंब में स्थित एक फार्मा कंपनी के 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भेजे गए 41 सैंपल में से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यह 8 लोग उसी कंपनी से जुड़े हैं, जिसमें बाग पशोग का रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. यह युवक नारायणगढ़ से आया था, जोकि बाद में पॉजिटिव पाया गया था.
डीसी ने यह भी बताया कि फार्मा कंपनी के 8 कोरोना संक्रमितों में से 3 पंचकूला में है. इनमे कंपनी का मालिक, उसकी पत्नी और बेटा शामिल है, जबकि इसके अलावा कंपनी का सीईओ यमुनानगर में भर्ती है. 2 मरीजों का संबंध हरियाणा के सढोरा व 1 नारायणगढ़ से है. यह सभी हरियाणा में आइसोलेट किए गए हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.