हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

वाल्मीकि सभा मंडी की नई कार्यकारिणी गठित, रोशन लाल चुने गए प्रधान - मंडी वाल्मीकि सभा के चुनाव

मंडी शहर की वाल्मीकि सभा की एक बैठक (Valmiki Sabha Mandi) रविवार को आयोजित की गई. बैठक में सभा का नया प्रधान भी चुना गया. सभा के चुनाव के द्वारा रोशन लाल को वाल्मीकि सभा मंडी का नया प्रधान चुना गया है. इसके साथ ही दिलीप राज को उप प्रधान, अजय हंस को सचिव, मनीष को सह सचिव, कमल किशोर को कोषाध्यक्ष, गौरव व मनीष मटरू को स्टोर कीपर और रविकांत व अश्वनी चंदेल को मीडिया प्रभारी का भार दिया गया है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद अहम फैसले भी लिए गए.

photo
वाल्मीकि सभा मंडी

By

Published : Jan 23, 2022, 3:58 PM IST

मंडी: मंडी शहर की वाल्मीकि सभा (Valmiki Sabha Mandi) के नए प्रधान का चयन हो चुका है. रविवार को सभी की एक बैठक मंडी में आयोजित की गई. जिसमें वोटिंग के माध्यम से प्रधान पद का चुनाव किया गया. सभा के चुनाव के द्वारा (Elections of Valmiki Sabha Mandi) रोशन लाल को वाल्मीकि सभा मंडी का नया प्रधान चुना गया है. इसके साथ ही दिलीप राज को उप प्रधान, अजय हंस को सचिव, मनीष को सह सचिव, कमल किशोर को कोषाध्यक्ष, गौरव व मनीष मटरू को स्टोर कीपर और रविकांत व अश्वनी चंदेल को मीडिया प्रभारी का भार दिया गया है.

वाल्मीकि सभा मंडी की नई कार्यकारिणी का गठन तरसेम कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में कार्यकारिणी द्वारा कुछ अहम निर्णय भी लिए गए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति या परिवार गुरु चंदा देगा, वही व्यक्ति या परिवार भविष्य में संस्था के कार्यों व कार्यकारिणी के चुनाव में वोट डालने का अधिकारी होगा. उन्हीं व्यक्तियों को वाल्मीकि संस्था का मेंबर माना जाएगा. बैठक में वार्षिक चंदा तिमाही किस्तों में लेने का फैसला भी किया गया.

इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है की वाल्मीकि सभा मंडी की कार्यकारिणी (Mandi Valmiki Sabha President) का कार्यकाल 2 वर्षों के लिए होगा और 2024 में पुनः वाल्मीकि सभा मंडी की कार्यकारिणी के चुनाव वोटिंग के द्वारा ही करवाए जाएंगे. इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान रोशन लाल ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, वह उसका पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोग संस्था के लिए मिलजुल कर काम करेंगे और यदि कार्यकारिणी में फेरबदल करना होगा, तो वह भी भविष्य में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details