हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

BJP के वरिष्ठ नेता ने CM की जनसभा से किया किनारा, इस वजह से नहीं कर रहे पार्टी के लिए प्रचार - भाजपा के वरिष्ठ नेता रुप सिंह

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा के समर्थन में आयोजित सीएम जयराम की जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर रूप सिंह नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्होंने सांसद के चुनाव प्रचार से किनारा कर लिया है.

By

Published : May 7, 2019, 5:54 AM IST

मंडी: जिला के डैहर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा के समर्थन में आयोजित सीएम की जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर रूप सिंह नदारद रहे. उनके समर्थकों के अनुसार सांसद राम स्वरूप द्वारा सुंदरनगर उपमंडल में की गई अनदेखी के कारण वे नाराज हैं.

रूप सिंह ठाकुर के समर्थकों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी हाईकमान द्वारा किए गए वादे ना निभाने के विरोध में भी उन्होंने सांसद के चुनाव प्रचार से किनारा किया है. गौरतलब है कि गुटबाजी के चलते पार्टी द्वारा भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप के नोमिनेशन के लिए रूप सिंह को सूचना तक नहीं दी गई थी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह

बता दें कि ठाकुर रूप सिंह का सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक जनाधार है. वे सुंदरनगर विधानसभा से 6 बार विधायक और प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री रह चुके हैं. पहले भी गुटबाजी के चलते जब विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था तो उनके द्वारा आजाद खड़े होने के चलते पार्टी को सीट हारनी पड़ी थी. जिस पर पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी अहमियत देखते हुए पार्टी हाईकमान के आदेश पर तीन दिन प्रत्याशी राम स्वरुप उन्हें मनाने सुंदरनगर में ही डटे रहे थे और उन्हें भारी समर्थकों सहित पार्टी में वापस लेना पड़ा था.

चुनाव के चलते एक बार फिर से उनकी अनदेखी की गई है जो भाजपा प्रत्याशी पर भारी पड़ती दिख रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप सिंह ठाकुर की अनदेखी और मान सम्मान न मिलने से उनके समर्थक भी पार्टी से नाराज हैं.

ये भी पढ़ें - वीरभद्र के साथ था सिर्फ नीतिगत टकराव, सुखराम बोले- आश्रय के साथ 'राजा' का आशीर्वाद

ये भी पढ़ें - 'आश्रय को टिकट देना मंडी की जनता से मजाक, 'आया राम गया राम' ने हिमाचल का नाम किया बदनाम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details