हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

शिमला से बर्फबारी देख चंडीगढ़ वापस लौट रहे थे पर्यटक, परवाणू में सड़क दुर्घटना का हुए शिकार

शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla) का आनंद लेने के बाद शिमला से चंडीगढ़ लैट रहे पर्यटकों के वाहन का एक्सीडेंट हो (Tourist car accident in solan) गया है. परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है. जबकि चार युवक इस घटना में घायल हुए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि यह सड़क हादसा चालक द्वारा कार को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

PHOTO
फोटो

By

Published : Jan 23, 2022, 5:29 PM IST

कसौली/सोलन: हिमाचल में (Snowfall in Himachal) लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आवाजाही भी अब पहाड़ो की ओर बढ़ने लगी है. वहीं, बीती रात भी चंडीगढ़ से पांच दोस्त बर्फबारी का आनंद लेने के लिए शिमला (Snowfall in shimla) आए थे, लेकिन रविवार सुबह बर्फबारी देखकर जैसे ही वे शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने लगे, तो परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है. जबकि चार युवक इस घटना में घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में चक्ष आरियन, निवासी नगर पठानकोट, पंजाब उम्र 19 वर्ष के बयान पर सड़क दुर्घटना (Tourist car accident in solan) का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस को दिए बयान में युवक ने बताया कि वह कृश, आदित्य, राघव व अरमान सिंह सभी दोस्त हैं. पिछले कल यानी शनिवार को ये सभी अरमान की कार में सवार होकर शिमला में बर्फबारी देखने के लिए चंडीगढ़ से रात्री 11 बजे के करीब चले थे और शिमला करीब 2 बजे रात को पहुंचे.

बर्फबारी का लुत्फ उठाकर सभी लोग रविवार सुबह करीब 5 बजे वापिस चंडीगढ़ के लिए आ रहे थे. इस दौरान सोलन के समीप कार का पिछला टायर नुकिला पत्थर लगने से फट गया था. जिसके बाद इन्होंने टायर तो बदला. लेकिन, टायर के चार में से दो ही नट लग पाए. जिसे वह आगामी स्टेशन पर ठीक करने की बात कहकर वहां से रवाना हो गए. लेकिन, कोटी (Accident near koti of Parwanoo) के पास कृश से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बांई तरफ लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई.

जिस कारण इन चारों को चोटें आई तथा अरमान, निवासी उजागर नगर बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब आयु 20 वर्ष की इस सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि यह सड़क हादसा चालक द्वारा कार को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details