हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

मंडी में बढ़ा कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा, HC अतिरिक्त महाधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव - risk of community spread in mandi

बीजेपी प्रवक्ता के संपर्क में आए हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, अतिरिक्त महाधिवक्ता की पत्नी और चार वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला में गुरुवार को छह नए मामले सामने आए हैं.

risk of community spread in mandi
मंडी में बढ़ा कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा

By

Published : Jul 23, 2020, 10:20 PM IST

मंडी:जिला मंडी में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा पैदा हो गया है. बीते बुधवार को मंडी शहर एरिया में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से एक बीजेपी प्रवक्ता है, जो पेशे से एडवोकेट का काम करते हैं. टाउन एरिया में संक्रमण के दो और मामले आने के बाद प्रशासन ने एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया था और इनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट भी खंगाली गई. बीजेपी प्रवक्ता के संपर्क में आए हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, अतिरिक्त महाधिवक्ता की पत्नी और चार वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए गए बीजेपी प्रवक्ता हाल ही में शिमला सचिवालय में भी गए थे. बीजेपी प्रवक्ता का राजनीतिक और सरकारी कार्यालयों में भी काफी आना-जाना रहता था. एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा 400 से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता मंडी जिला के रहने वाले हैं. बीती रात को ही पत्नी और बच्चे सहित हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता मंडी के भ्योली पहुंचे थे और बीती रात ही तीनों के सैंपल लिए गए थे जो गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

मंडी टाउन एरिया में अलग-अलग वार्डों से तीन केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन वार्डों को प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, जिला में अब एक्टिव मामले 18 हो गए हैं. जिला में गुरुवार को छह नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामलो की संख्या 59 पहुंच गई है. 32 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. बीते बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उपायुक्त मंडी ऋगवेद ठाकुर सहित छह अधिकारियों ने खुद को सेल्फ क्वांरटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें:शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details