हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

Republic Day 2022: रामपुर में बर्फबारी के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

रामपुर के ननखड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को बर्फबारी (snowfall in Rampur) के बीच भी लोगों में गणतंत्र दिवस के प्रति काफी उत्साह दिखा. ग्रामीणों ने बर्फबारी के बीच भी विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया. ननखड़ी की कुंगल बालटी पंचायत में भी ग्राम पंचायत प्रधान निशा देवी ने बर्फबरी में तिरंगा (Republic Day celebrated in Rampur) फहराया.

Republic Day celebrated in Rampu
रामपुर में बर्फबारी के बीच गणतंत्र दिवस समारोह

By

Published : Jan 26, 2022, 5:13 PM IST

रामपुर:ननखड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार को लोगों में गणतंत्र दिवस के प्रति उत्साह देखने को मिला. इस दौरान बर्फबारी (snowfall in Rampur) के बीच भी विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. ननखड़ी की कुंगल बालटी पंचायत में ग्राम पंचायत (Kungal Balti Panchayat of Nankhari Rampur) प्रधान निशा देवी द्वारा बर्फबरी में भी तिरंगा फहराया गया. यहां पर बीते दिनों ही दो से तीन फीट के करीब बर्फबारी हुई है. ऐसे में जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी के बीच भी लोगों में देशभक्ति की भावना बरकरार है.

ये भी पढ़ें:Republic Day celebrations in Rampur: अपनी सेना को जानो के उद्देश्य से रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी

इसी को मद्देनजर रखते हुए अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए ग्रामिणों ने बर्फबारी में भी तिरंगा फहराया (Republic Day celebrated in Rampur). इस दौरान पंचायत की प्रधान निशा देवी ने कहा कि हम हमेशा अपने जवानों के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि जवान के सम्मान व बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता. उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी देशभक्ति के प्रति जागरूक करेंगी.

बता दें कि, प्राकृतिक सौंदर्य और हल्की-हल्की बर्फबारी के बीच रिज मैदान पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश भारद्वाज समेत कई नेता और अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details