सोलन/परवाणू: कोरोना के प्रकोप के बीच हिमाचल में घुसने की फिराक में हरियाणा के बीजेपी विधायक के एक करीबी रिश्तेदार ने सोलन जिला के परवाणू बैरियर पर पुलिस जवान के साथ बदतमीजी की. यही नहीं राजनीतिक पहचान का गलत प्रयोग करते हुए व्यक्ति पुलिस कर्मी को कुछ दूरी तक गाड़ी के साथ घसीटते हुए ले गया. ये मामला रविवार दोपहर परवाणू बैरियर का बताया जा रहा है. हादसे में मौके पर तैनात आरक्षी अजय कुमार जख्मी हुआ है.
दरअसल, पड़ोसी राज्य हरियाणा के एक बीजेपी विधायक के दूर के रिश्तेदार अपने परिवार को पंजाब के लुधियाना से लेकर परवाणू बैरियर से हिमाचल में प्रवेश करवाना चाह रहा था. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अजय कुमार ने उनकी कार नंबर PB 28 D-7000 को रोक लिया. अजय ने चालक को एंट्री करवाने के लिए कहा, लेकिन चालक ना-नुकर करता रहा.