भोरंज/हमीरपुर: सोमवार को विश्व हिंदू परिषद हमीरपुर की वर्चुअल ऑनलाइन बैठक प्रांत अध्यक्ष लेख राज राणा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में विश्व हिंदू परिषद हमीरपुर के कार्यों की समीक्षा के बाद हमीरपुर में संगठन के विस्तार बारे चर्चा हुई. प्रांत अध्यक्ष लेख राज राणा ने जिला के तीन नए दायित्वों की घोषणा की, जिसमें भोरंज विधानसभा क्षेत्र से राजेश शर्मा को जिला कार्य अध्यक्ष, रिपूदमन गुप्ता को जिला सहमंत्री व अनिता जसवाल को दुर्गावाहनी जिला संयोजिका बनाया गया.
प्रांत अध्यक्ष लेख राज राणा ने तत्काल प्रभाव से सभी को नियुक्त कर अपने क्षेत्र में कार्य करने के आह्वान किया. साथ ही संस्था के प्रचार प्रसार करने की अपील की, उन्होंने कहा की प्रदेश करोना महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए.