रामपुर: रामपुर व इसके आसपास के क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने से दोपहर बाद तूफान के साथ भारी बारिश हुई है. ऐसे में लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर किसानों व बागवानों की फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है.
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भी दोपहर बाद तूफान के साथ भारी बारिश हुई है. किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई का काम कर रहे हैं. अचानक मौसम खराब होने से लोगों की फसल पानी से खराब हो रही है. मौसम खराब होने से तापमान में भी गिरावट आई है.
रामपुर के ननखड़ी में बीते दिनों हुई भारी ओलावृष्टि का आंकलन उद्यान विभाग की टीम ने कर लिया है. उद्यान विभाग की टीम ने ओला प्रभावित पंचायतों का दौरा कर नुकसान का आंकलन किया. टीम के सदस्यों ने सेब व चेरी की फसलों का बागवानों व तहसीलदार के साथ मिलकर जायजा लिया.
ओलावृष्टि के कारण ननखड़ी क्षेत्र की 8 पंचायतों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी देते हुए विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान विभाग रामपुर बुशहर जेसी वर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने ननखड़ी क्षेत्र में मौके पर जाकर सेब व चेरी की फसलों का जायजा लिया. इस दौरान 66 से 50 मीट्रिक टन सेब व चेरी की फसल के नुकसान का आंकलन किया गया है. कुल नुकसान 17 करोड़ 5 लाख रुपये का हुआ है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ से हिमाचलियों की घर वापसी शुरू, पहले चरण में 4 जिलों के लोग भेजे