कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित बने सर्कुलर रोड में अब पैदल चलने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. नगर परिषद कुल्लू ने सर्कुलर रोड में रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे अब वाहन व पैदल चलने वालों के बीच उचित दूरी बनी रहेगी.
हालांकि, नगर परिषद कुल्लू ने ये काम पहले से ही शुरू कर दिया था, लेकिन कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण इस कार्य को रोक दिया गया था. अब लॉकडाउन में कई निर्माण कार्यों में छूट मिलने के बाद नगर परिषद कुल्लू ने एक बार फिर से इस काम को शुरू कर दिया है.
बता दें कि कुल्लू के कॉलेज गेट से लेकर भुट्टी चौक तक नगर परिषद ने सर्कुलर रोड का निर्माण किया है,जहां पर वाहनों की आवाजाही होती है, ताकि मुख्य सड़कों पर वाहनों का दबाव कम किया जा सके. इसके चलते सड़क के साथ पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब रोड में एक तरफ वाहन चलेंगे और दूसरी तरफ रेलिंग के किनारे से पैदल चलने वाले लोग भी सुरक्षित गुजर सकेंगे.