शिमला: जिला के मशोबरा में किसान सभा ने सेब सीजन में बागवानों को आ रही समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा.
किसान सभा का जिला स्तरीय प्रदर्शन कसुम्पटी कमेटी के साथ मिलकर किया गया, जिसमें राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर और जिला अध्यक्ष सत्यवान पुंडीर मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान सेब की फसल को स्कैब से बचाने, पैदावार को सुरक्षित तरीके से मार्केट तक पहुंचाने और बागवानों को अच्छे दाम देने के लिए एपीएमसी के स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई.
किसान सभा के जिला अध्यक्ष सत्यवान पुंडीर ने बताया कि किसान सभा के जिला कमेटी के आह्वान पर ये प्रदर्शन किया गया. रामपुर, ननखड़ी, रोहड़ू, निरमंड, ठियोग में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया. किसान सभा की मुख्य मांगें सेब की फसल को स्कैब से बचाने, सुरक्षित तरीके से मार्केट तक पहुंचाने और बागवानों को अच्छे दाम देने के लिए एपीएमसी के स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की.