मंडी/करसोग: देश में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए पिछले करीब 40 दिनों से जारी लॉकडाउन की अवधि को भले ही 17 मई तक बढ़ाया गया हो, लेकिन लॉकडाउन-3 में सरकार ने लोगों को कर्फ्यू के दौरान छूट देकर कई तरह की राहत भी दी है.
करसोग में एक महीने से अधिक समय से घर पर रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि वे अब जिला मंडी के किसी भी क्षेत्र में आना जाना चाहते है तो ऐसे सभी लोग बिना पास के अपनी प्राइवेट गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अगर कोई भी व्यक्ति किसी अन्य जिला में जाना चाहता है तो ऐसे लोगों को पास बनाना आवश्यक होगा.
अन्य जिलों से मंडी जिला की सीमा में प्रवेश करते समय भी पास होना आवश्यक है. कर्फ्यू में छूट के समय वाहनों की आवाजाही सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाते समय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पहले की ही तरह ध्यान रखना होगा और मास्क पहनना जरूरी होगा ताकि कर्फ्यू में छूट के समय लोग उत्साह में आकर कोरोना संक्रमण की चपेट में न आ सके.