हमीरपुर: जिले में जाहू बस रूट पर एचआरटीसी बस चालक के साथ निजी बस चालक और परिचालक के मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये विवाद बस में सवारियां चढ़ाने को लेकर हुआ है.
पुलिस को दी जानकारी में एचआरटीसी बस चालक मनोज कुमार ने बताया कि वह अपने बस रूट पर जा रहा था. इसी दौरान निजी बस चालक ने बस में सवारी बिठाने को लेकर उससे मारपीट की. मनोज ने आरोप लगाया है कि निजी बस चालक अपने टाइम से लेट चल रहा था और उसके बस में सवारियां चढ़ाने पर निजी बस चालक ने पीछे से आकर एचआरटीसी की गाड़ी को रोकने के लिए टक्कर मारने की कोशिश की.
एचआरटीसी बस चालक मनोज ने बताया कि विरोध करने पर जब उसने बस रोकी तो निजी बस के चालक-परिचालक ने बस में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए सड़क पर उतार दिया. इसके बाद जब उसने पुलिस को बुलाने की बात कही तो निजी बस के चालक ने उसके ऊपर बस चढ़ाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी.